Header Ads

सड़क की बात


सड़क की बात

सड़क की बात


गुरुदेव रविंद्रनाथ ठाकुर जी द्वारा रचित ‘सड़क की बात’ वस्तुतः सड़क की अपने आत्मकथा है | लेखक ने इस कविता में सड़क जो एक निर्जीव वास्तु है जिसमे जीवन का कोई भी संकेत नहीं मिलता | कवि ने अपनी लेखनी से इस निर्जीव सड़क का बहुत ही खूबसूरती से मानवीकरण किया है |
     लेखक ने अपने विचारो से उस निर्जीव सड़क का ऐसा मार्मीक चित्रण किया है की सड़क की बातें जीवंत हो उठी है | सड़क कहती है की वह शापग्रस्त है और चंतामुक्त होकर एक ही स्थान पर सालो (वर्षो) से अडिग, अचल, अटल है | उसे इतना भी सुख नहीं की वो अपने लिए कोमल हरी घास की शौय्या भी बना सके | सड़क प्रत्येक व्यक्ति के चरणों के स्पर्श से यह जान लेता है की वह कहा जाना चाहता है | सड़क सबको अपनी – अपनी मंजिल तक पहुँचा देती है | परन्तु उसका कोई भी मंजिल नहीं है | लोग जब कभी अपने मंजिल को दूर मानते है तब वह सड़क को ही कोसते है, सड़क को ही दोषी मानते  है | 
     सुख की घर – गृहस्थी वाले व्यक्ति के पैरों के आहट सुनकर सड़क समझ जाती है की इन पैरों की आहट वाले व्यक्ति सुख पूर्वक घर पहुचने को आतुर है | सुखी घर परिवार का वातावरण उसे अपनी ओर पुकार रहा है |
गृह हीन व्यक्ति सड़क पर बिना किस६इ लक्ष्य के चलता है | उसके पैरों में कोई भी ताल नहीं होती एवं मन में कोई उत्साह नहीं होती है | सड़क को ऐसा प्रतीत होता है की उसके ऊपर पड़ी धूल और भी सूख गयी है |

     जब छोटे – छोटे बच्चे सड़क के ऊपर आकर खेलकूद करते है उसको अपने कोमल हाथों से स्पर्श करते है तब सड़क की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता | सड़क के मन में यह बात आती है की बच्चे के कोमल पाँव को उसका कठोर सतह चुभन देती होगी और तकलीफ पहुचती होगी | वह सोचती है कि काश बच्चो के पैर पड़ते वक्त वो फूलों की तरह नरम और कोमल हो जाती | बच्चे खेल – खेल में सड़क को घर का अनंद भी दे जाते है | 
सड़क हर पल लाखों लोगों के आवागमन की साक्षी होती है | हर कोई सड़क पर आता है और अगले ही पल वो अपने पैरों के निशान छोड़ कर चला जाता है | सड़क किसी के साथ भेद भाव नहीं करती है, सड़क अमीर और गरीब  सबके जन्म – मृत्यु की गवाह होती है, लोग आते है और चले जाते हैं | सब कुछ उसके ऊपर एक ही साँस में घूल के स्त्रोत की तरह उड़ता चला जाता है | इसलिए सड़क को न हँसी है न रोना |
     सड़क हमेशा अकेली  है, और अकेली ही रहती है | वह अपने ऊपर पड़े शाप के मुक्त होने का इंतजार कर रही है |
Rabindra nath Tagore
Rabindra nath Tagore

'Sadak Ki Baat' composed by Gurudev Rabindranath Thakur is actually his autobiography of the road. In this poem, the author said that the road which is a lifeless architecture, in which there is no sign of life. The poet has very beautifully humanized this inanimate road with his writing.

     The author has given such a depiction of that lifeless road in his thoughts that the talk of the road has come to life. The road says that he is cursed and after being free from chant, is immovable, unshakeable, unwavering for years (years). He did not even enjoy it so much that he could make himself a fan of soft green grass. The road knows from the touch of the feet of every person that he wants to be called. The road takes everyone to their destination. But it has no destination. Whenever people consider their floor far away, they curse the road, they blame the road itself.

     House of happiness - On hearing the sound of the feet of the householder, the street understands that the person with the feet of these feet is eager to reach the house with happiness. The atmosphere of a happy home family is calling him.

Homeless person walks on the road without a target. There is no rhythm in his feet and there is no enthusiasm in the mind. The road looks as if the dust over it has dried up even more.


     When small children come to the top of the road and play sports, touch them with their soft hands, then there is no place for happiness in the road. It comes to the mind of the road that the soft feet of the child will prick its hard surface and it will hurt. She thinks that she would become soft and soft like flowers when the feet of the children fall. Children play - in the game, the road is blown home.

The road witnesses the movement of millions of people every moment. Everyone comes on the road and the next moment they leave their footprints and leave. Road does not discriminate with anyone, the road witnesses the birth and death of rich and poor, people come and go. Everything flies over her like a source of dissolution in a single breath. That's why the road is neither laughable nor crying.


     The road is always alone, and remains alone. She is waiting for her curse to be released.

No comments

Please do not enter any spam link in the comment box

Powered by Blogger.